बीकानेर मंडल

Bikaner News: Deadly Attack On Hostel Operator Associated With Sangh, Case Registered Against Five – Amar Ujala Hindi News Live

नयाशहर थाना क्षेत्र में संघ से जुडे़ छात्रावास संचालक श्रीनिवास पंचारिया पर गैंती, तलवार और लाठियों से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल श्रीनिवास पंचारिया, मिंडकी की बगेची स्थित सेवाधाम बालक छात्रावास का संचालन करते हैं। यह संगठन संघ का अनुसांगिक संगठन है। यह संगठन अजा-जजा के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करता है। सेवा भारती महानगर के प्रचारक सोमनाथ  ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे वह छात्रावास के बच्चों के साथ खेलकूद कर रहे थे।

इसी दौरान विनायक उर्फ फिनायल रंगा, गणेश उर्फ कान्हा, अभिषेक और अन्य व्यक्तियों ने नशे की हालत में उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों विनायक के हाथ में गैंती, कान्हा के हाथ में तलवार और अभिषेक के हाथ में लाठी थी। आरोपियों ने श्रीनिवास के सिर, पीठ और पैर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। बचाव के दौरान उनके साथ मौजूद छात्र विष्णु और उनकी पत्नी मुधा देवी को भी चोटें आईं हैं।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने छात्रावास खाली करने की धमकी दी। आरोपी पहले भी इस जगह पर नशा करते थे और मना करने पर झगड़े पर उतारू हो गए। इस मामले को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को संघ कार्यालय बुलाकर इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 3   +   2   =