भरतपूर मंडल

Bharatpur News: Dispute Between Lawyers And Police Station Officer Over Theft Of Water Motor – Amar Ujala Hindi News Live

वकील और SHO के बीच तनातनी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर के उच्चैन न्यायालय परिसर में वकीलों और उच्चैन थाना अधिकारी प्रदीप कुमार के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद का कारण न्यायालय परिसर से एक पानी की मोटर की चोरी की घटना थी, जिसकी FIR दर्ज करने में पुलिस ने देरी की। वकील वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब वकीलों ने चोरी की घटना की शिकायत की तो न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उच्चैन SHO को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आज जब सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनिल डोरिया को इस घटना की जानकारी मिली तो वे मामले की जांच के लिए न्यायालय परिसर पहुंचे और SHO प्रदीप कुमार को भी वहां बुलाया। वकीलों ने सीओ और SHO के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सीओ ने तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, जिस पर SHO ने कार्रवाई की और मोटर चोरी की FIR दर्ज की।

वकील वीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि न्यायालय परिसर में रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जो टेबल-कुर्सियों को तोड़ने जैसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। कई बार पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन गश्त व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। सीओ डोरिया ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 7   +   2   =