सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जोश’, ‘कारगिल एलओसी’ और ‘लक्ष्य’ में अभिनय कर चुके अभिनेता शरद कपूर पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग करना), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है.
32 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिनेता शरद कपूर से फेसबुक के जरिए वो संपर्क में आई थी. इसके बाद दोनों के बीच कई बार वीडियो कॉल से बात हुई थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म में काम दिलाने के बहाने उसे अपने घर पर बुलाया. वो जब उनके घर पहुंची तो उन्होंने उसे अपने बेडरूम में ले जाकर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. उनके इस व्यवहार से हैरान पीड़िता किसी तरह से उनके चंगुल से भागी.
पीड़िता के बयान के मुताबिक, जब वो शरद के घर पहुंची, तो वो अपने बेडरूम में थे. उसे भी बेडरूम में ले जाया गया. वहां वो बिना कपड़ों के बैठे हुए थे. महिला उनको देखकर असहज हो गई. उसने शरद से कहा कि वो कपड़े पहन लें ताकि आगे की बातें की जा सकें. लेकिन शरद ने उसे पीछे से पकड़ लिया. उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश करने लगे. लेकिन पीड़ित महिला ने उन्हें धक्का दिया और वहां से भाग गई.