गुजरात के वलसाड जिले में एक लड़के की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. आरोपी ने पीड़ित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वो क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए पैसे मांग रहा था. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये वारदात वलसाड जिले के पारडी शहर में हुई है. 16 वर्षीय पीड़ित 27 नवंबर की सुबह अपने घर से निकला था, लेकिन दो दिनों तक जब अपने घर नहीं लौटा तो पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी दौरान पीड़ित का शव आईटीआई के पीछे एक अधूरी इमारत के लिफ्ट शाफ्ट में मिल गया.
इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया गया. उसने खुलासा किया कि अपने दोस्त की हत्या इसलिए की क्योंकि वो बार-बार मोबाइल रिपेयरिंग के पैसे मांग रहा था.