बॉलीवुड स्टार्स को अपने किसी फैमिली इवेंट में बुलाना बिजनेसमैन और रसूखदार लोगों के बीच एक पॉपुलर टशन है. फिल्म स्टार्स भी ऐसे इवेंट्स में कुछ देर के अपीयरेंस के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.
हालांकि, ये इवेंट्स अधिकतर शादी, बर्थडे पार्टी या किसी नई वेंचर के उद्घाटन होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लोग अंतिम संस्कार में भी सेलेब्रिटीज को बुलाना चाहते हैं और इसके लिए जेब ढीली करने को भी तैयार रहते हैं? बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है कि एक परिवार ने उन्हें एक बार अंतिम संस्कार अटेंड करने के लिए पेमेंट दी थी.
चंकी पांडे का चौंकाने वाला खुलासा
‘हाउसफुल’ एक्टर चंकी पांडे ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी इवेंट मिलता था, वो उसके लिए तैयार हो जाते थे और इस चक्कर में वो एक बार एक अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे, जिसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गए थे. इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें बुलाने वाला परिवार, उनके रोने पर उनकी फीस और बढ़ाने के लिए भी तैयार था.