गया

Bihar News: Gaya Police Recovered The Absconding Man Who Left His Wife Because Of His Girlfriend

बिहार के गया जिले में एक युवक सात दिनों से लापता था। उसकी पत्नी ने उसके लापता होने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और तलाश करते करते उस लापता युवक की बरामदगी झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र से की। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तब युवक की बात सुनकर पुलिस भी दांग रह गई। वहीं गुरुवार को सीनियर एसपी आशीष भारती मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बीते 26 नवंबर को गया जिले के चंदौती थाना में एक महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के समीप कच्ची रास्ते में एक बाइक, मोबाइल, जैकेट और हैमलेट बरामद किया। उक्त युवक ने अपने अपहरण की साजिश रची थी। लेकिन पुलिसिया जांच में पता चला कि उक्त युवक झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना में देखा गया है। उसके आधार पर गठित पुलिस टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर फरार युवक को बरामद कर लिया गया।

प्रेमिका के चक्कर में छोड़ा था घर

 सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच तेज कर दी। उसके बाद फरार युवक विजय चौधरी को पकड़ा गया। पुछताछ में बताया कि प्रेमिका के चक्कर में वह अपनी पत्नी से बचने के लिए उसने यह साजिश रची थी। दूसरी वजह यह थी किउसे बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। अंत में तंग होकर उसने यह योजना बनायीं ताकि न तो उसे लोगों को रुपये देने पड़ेंगे और न पत्नी से कोई डर भय रहेगा। इस साजिश के बाद वह अपनी प्रेमिका के साथ आराम से अलग जिंदगी जी सकता है, लेकिन पुलिस ने उसके इस सोच पर पानी फेर दिया।

क्या था मामला

गया जिले के चंदौती थाना में 26 नवंबर को दाराचक गांव की रहने वाली रिंकू देवी के पति विजय चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में कहा था कि मेरे पति विजय चौधरी घर से अपना बाइक लेकर कुजापी गांव में रहने वाले दोस्त गुड्डू चौधरी के पास गया है। दोस्त के घर पर अपनी बाइक छोड़ दिया और दोस्त की बाइक लेकर बेला बाजार काम से गए थे। लेकिन देर रात होने के बाद भी पति नहीं लौटे। किसी अनहोनी के डर से उसने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद से ही गया पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। अब जब युवक मिला तो साड़ी कहानी सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 0   +   1   =