मृतक हरी ओम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुंगेर जिले के असरगंज थानाक्षेत्र के रहमतपुर ठाकुर टोला में शुक्रवार को 18 वर्षीय युवक हरी ओम राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।
घर में मातम, परिजनों ने साधी चुप्पी
जानकारी के मुताबिक, हरी ओम राज इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद असरगंज बाजार में एक रेडीमेड दुकान में काम करता था। वह अपनी मां हेमा देवी और छोटे भाई के साथ गांव में रहता था। उसके पिता राजस्थान की एक फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। मां सब्जी बेचकर घर चलाती हैं। परिजनों ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है, जिससे मामले की गंभीरता और गहराई का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।
प्रेम प्रसंग की ओर इशारा
असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसे लेकर पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राय और अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद हसीब दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग की पुष्टि के लिए मोबाइल रिकॉर्ड्स और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जल्द ही और तथ्य सामने आने की संभावना है।