सारण प्रमंडल

Bihar News : Ex Jap Party Worker Revealed Facts Behind Threat To Pappu Yadav Mp Purnea Ultimatum Video – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्णिया एसपी ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले को किया गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस में जाते-जाते निर्दलीय रहने के बाद पूर्णिया की जनता ने जिस नेता पर भरोसा जताया, वह टूटता नजर आ रहा है। निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वीडियो मैसेज पर पांच-छह दिन जिंदा रहने का अल्टीमेटम देने वाला शख्स खुद उनकी पुरानी पार्टी- जन अधिकार पार्टी का पुराना समर्थक बताया जा रहा है। यह कोई और नहीं, पुलिस बता रही है। वीडियो भेजने वाले शख्स तक आईटी-इंटेलिजेंस से पहुंची पुलिस टीम के सामने उस शख्स ने खुलासा किया है कि इस पूरे कांड के लिए उसे दो लाख रुपए मिलने थे। क्यों? का जवाब उसने दिया है- ताकि, सांसद की सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

Trending Videos

सांसद की पुरानी पार्टी का नेता निकला राम बाबू 

पूर्णिया एसपी कार्तिकेश शर्मा ने मंगलवार दोपहर बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले राम बाबू राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान राम  बाबू राय ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी (जाप) का नेता भी है। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था। सांसद के समर्थकों ने राम बाबू से कॉन्टेक्ट कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 1   +   9   =