भागलपुर प्रमंडल

Bhagalpur News: Two Groups Of Students Clashed In Ragging Dispute, Attacked Police-administration, Lathicharge – Amar Ujala Hindi News Live

1 of 4

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
– फोटो : अमर उजाला

भागलपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। सोमवार देर रात हुई इस घटना में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव के बाद कॉलेज परिसर रणक्षेत्र बन गया। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 




Bhagalpur News: Two groups of students clashed in ragging dispute, attacked police-administration, lathicharge

2 of 4

घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया
– फोटो : अमर उजाला

रैगिंग से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियर्स ने उनके साथ रैगिंग की। इस मुद्दे पर छात्रों के दो गुटों में बहस बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। विवाद शांत करने के लिए कॉलेज प्राचार्य मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिए।

 

पुलिस पर हमला और लाठीचार्ज

स्थिति बेकाबू होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले छात्रों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार और अन्य को मायागंज अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर उन्हें पीटा, जिससे कई छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गए।

 


Bhagalpur News: Two groups of students clashed in ragging dispute, attacked police-administration, lathicharge

3 of 4

क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

फैकल्टी पर भी आरोप

घटना के बाद सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे मारपीट की और प्राचार्य की गाड़ी के शीशे पुलिस ने ही तोड़े। हालांकि, पुलिस का कहना है कि छात्रों ने गाड़ी पर हमला किया और वाहन क्षतिग्रस्त किया। वहीं, घटना की सूचना पर सिटी एसपी डॉ. के. रामदास, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। सिटी एसपी ने बताया कि घायल छात्रों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।

 


Bhagalpur News: Two groups of students clashed in ragging dispute, attacked police-administration, lathicharge

4 of 4

क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

महौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। छात्र इस घटना से डरे और सहमे हुए हैं। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की है, जबकि पुलिस का कहना है कि स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज अनिवार्य था।

 

नुकसान और जांच जारी

झड़प में कई छात्रों के लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छात्रों और फैकल्टी के आरोपों से विवाद और गहरा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 0   +   3   =