मुजफ्फरपुर

Bihar News: Half A Dozen Houses Burnt To Ashes In A Massive Fire – Amar Ujala Hindi News Live

आग से तबाह हुआ घर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर जिले में आग लगने की घटना में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है। हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव की बताई गई है। 

Trending Videos

घटना को लेकर बताया गया है कि दोपहर में अचानक ही एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें एक घर के बाद कई अन्य घर तक पहुंच गईं। इसके बाद आग ने बढ़ते हुए आधा दर्जन घर को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान पांच लाख रुपये से अधिक कि संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया। वहीं इस आग लगने की घटना के बाद से पूरे ग्रामीण में दहशत की स्थिति बन गई और सभी ग्रामीण इधर-उधर भागते हुए नजर आए हैं। वहीं पर ग्रामीण इसको काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन आग की तेज लपटें के बाद से मौके पर ग्रामीणों का अपने स्तर पर प्रयास किया।

इसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान में सभी घर और घर में रखे हुए संपत्ति जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हम सबों में से एक घर जहां पर शादी होनी थी और इसकी खरीदारी कर सामान रखी हुई थी वह भी जलकर खाक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 10   +   2   =