मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की अर्ध नग्न हालत में लाश मिली। स्थानीय लोगो की जब नजर पड़ी तो सभी उसे लेकर आनन फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे।इस दौरान में मौके पर मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के डाउन लाइन भगवानपुर पुल के पास की है। मृतक की उम्र करीब 25-26 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर केवल अंडर वियर है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।आसपास के लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि युवक की पिटाई कर उसके कपड़े को फाड़ कर यहां पर लाकर फेंक दिया गया है। मृतक के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर कई गहरे जख्म मिले हैं। घटना के संबंध में स्थानीय मोहम्मद नौशाद ने बताया कि मुझे अचानक एक लाश जैसी दिखाई दी। जब नजदीक पहुंचा तो देखा कि एक युवक है, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। वह सिर्फ अंडर वियर में था, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग उसको उठा कर अस्पताल ले गए। युवक देखने में करीब 25 वर्ष के पास का लग रहा है। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई जख्म हैं। लोगों का कहना है कि कहीं अन्यत्र स्थान से लाकर इस युवक को रेल लाइन के पास में अंधेरे में फेंक दिया है। वहीं शहर के निजी अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज ने बताया कि एक शव को यहां लाया गया था। उसके शरीर पर कई गहरे जख्म पाए गये हैं। पोस्टमोर्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।
पुलिस को नहीं है जानकारी
इस पूरे मामले में सदर थाना की पुलिस ने किसी डेड बॉडी के मिलने से संबंधित जानकारी से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसा कोई डेड बॉडी बरामद हुआ है तो पुलिस इस मामले की तफ्तीश करेगी।