दरभंगा प्रमंडल

Bihar: Army Soldier Arrested At Darbhanga Airport; Was About To Catch Flight To Delhi, Caught With Cartridges – Amar Ujala Hindi News Live

दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार सेना के जवान करनजीत सिंह जम्मू कश्मीर सेना में पदस्थापित है। वह डेढ़ महीने की छुट्टी पर अपने घर सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र सिंघोरवा गांव आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद वह दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के विमान संख्या SG 752 से दिल्ली जाने के लिए आया था। इस दौरान उन्होंने अपना बैग स्क्रीनिंग के लिए मशीन में डाला तो 9 कारतूस मिलने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने सदर थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची थाना की पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आई। 

पुलिस कर रही है पूछताछ

सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों से सूचना मिलने पर जवान को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। करनजीत सिंह जम्मू कश्मीर में तैनात है। अपने पास उसने कारतूस क्यों रखे थे? इसकी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 2   +   9   =