पूर्णिया प्रमंडल

Bihar News : Pregnant Woman’s Private Part Attacked Supaul District Bihar Police News Today News Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहटा पंचायत वार्ड 4 में बुधवार की देर रात सात माह की गर्भवती महिला के घर में घुसकर युवकों ने उस पर चाकु से हमला कर दिया। इस दौरान 25 वर्षीय महिला के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के  बाद सभी हमलावर घर में रखे नगदी व जेवरात का बक्सा भी लेकर फरार हो गए।

Trending Videos

पड़ोसी ने अंजाम भुगतने की दी थी धमकी 

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि हमलावर युवकों ने करीब 10 दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। घटना की जानकारी के बाद जख्मी महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे। फिर गंभीर रूप से जख्मी महिला को गुरुवार की सुबह सीएचसी छातापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डाॅ प्रभात भास्कर ने जख्मी महिला का स्वास्थ्य जांच करवाया। वही एएनएम द्वारा महिला की गंभीर स्थिति बताए जाने पर जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर छातापुर पुलिस भी सीएचसी पहुंची और जख्मी महिला सहित परिजनों से घटना को लेकर आवश्यक पूछताछ की।

दो बच्चों के साथ घर में साेई महिला पर किया हमला

जख्मी महिला के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी पिता ने बताया कि उनके दामाद परिवार के भरण पोषण के लिए दूसरे प्रदेश में रहते हैं। उनकी बेटी अपने दो बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। जहां देर रात करीब 3 बजे नरपतगंज थाना क्षेत्र के बेलसंडी वार्ड 12 निवासी मो सद्दाम अन्य युवकों के साथ घर में घुस गया और बिस्तर पर सो रही उनकी बेटी पर चाकु से कई वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद नगद 60 हजार रूपये, जेवरात व महंगे वस्त्र सहित बक्सा लेकर मौके से भाग निकला। 10 दिन पूर्व ही आरोपी सद्दाम ने मामूली विवाद में संगीन घटना की धमकी दी थी।

प्राइवेट पार्ट के समीप मिले चाकू के कई जख्म

इधर, डाॅ प्रभात भास्कर ने बताया कि एएनएम के सहयोग से की गई जांच में महिला के प्राईवेट पार्ट के पास चाकु से जख्म के कई निशान पाए गए हैं। जख्म वाले स्थान से लगातार खून बह रहा था। महिला चिकित्सक की आवश्यकता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे तत्काल ही सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। वही इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा बताए गए युवक की खोजबीन की जा रही है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 7   +   2   =