बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। आज थाना हो अथवा कोई भी सरकारी कार्यालय हर जगह घूस की छूट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सरकार अफसरशाही पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को खगड़िया स्थित सर्किट हाउस में आरजेडी के संवाद कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ढाई सौ करोड़ रुपये खर्चकर करके अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे आसपास के तीन जिलों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से ही मिलेंगे। ऐसे में वे बिहार की क्या समस्या जान पाएंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश के कार्यक्रम के बहाने अफसरों को लूट की छूट दे दी गई है।