सारण प्रमंडल

CM ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महावीर बाल कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया है। ये अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों के इलाज के लिए ये देश का पहला अस्पताल बनेगा। महावीर मंदिर न्यास की ओर से बनाया जा रहा ये अस्पताल 100 बेड की क्षमता का होगा, जिसमें कैंसर से पीड़ित 18 साल तक के सभी बच्चे और किशोरों का नि:शुल्क इलाज होगा। अस्पताल निर्माण का काम जनवरी 2025 से शुरू होगा। वहीं, यह अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी जानकारी महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 60 हजार वर्ग फुट में बनेगा, जो 7 तल्ले का होगा। वहीं, इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान में अभी बच्चों का अलग वार्ड है। महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ 12 दिसंबर को है लिहाजा इस मौके पर महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी। विदित है कि महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के वार्ड का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। 12 दिसंबर 1998 को महावीर मन्दिर न्यास के दूसरे अस्पताल के रूप में महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन दलाईलामा के कर कमलों से हुआ था। गुरुवार को महावीर बाल कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर सभी धर्मों के धर्मगुरु भी उपस्थित रहकर अपना आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 5   +   1   =