वारिसलीगंज -आज दिनांक -22 नवंबर, रविवार को श्यामानन्द याजी एवं साईं लाईनस नेत्रालय, पटना के द्वारा स्थानीय सर्वोदय विद्यालय, वारिसलीगंज बाईपास में स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व विधायक स्वo रामकिशुन सिंह जी के स्मृति में निः शुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया!निः शुल्क आँख जाँच शिविर में सेंकड़ो की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से व्यक्तियों की जाँच साईं लाईनस की टीम से डॉ मनीष,, डॉ भास्कर,,के द्वारा किया गया!शिविर में चिकित्सको ने रोगियों को उचित परामर्श, मुफ्त दवाई वितरण एवं दवा के उपयोग के विषय में उचित जानकारी दिया, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी स्वo रामकिशुन सिंह जी की पुण्य स्मृति में आयोजित निः शुल्क जाँच शिविर के सफल बनाने में श्री श्यामानन्द याजी, श्री बद्री नारायण सिंह,श्री अवधेश प्रसाद, मनोज सिंह, अवनीश कुमार,अमित कुमार नवलेश कुमार, निशांत कुमार सहित अन्य के सराहनीय प्रयास रहा!