एक बोनस ऐसा भी
यह दुनिया भी अजीबो – गरीब समाचारों से भरी पड़ी है |अब इस खबर को ही ले लीजिये |आप सबने सुना होगा की जो लोग नौकरी करते हैं या कहीं पैसा लगाते हैं उन्हें वहां से सालाना बोनस मिलता है |इस राशि का एक खास महत्त्व होता है हर नौकरी – पेशा व्यक्ति के लिए |पूरे परिवार को भी बोनस का इंतजार रहता है |लेकिन यह बोनस मिलता है आपके काम के सिलसिले में |लेकिन ,अगर आप को यह पता चले कि ,इसी दुनिया में लोगों को अपना वजन कम करने के लिए उनकी कम्पनी बोनस दे रही है तो शायद आप सहज यकीन न करें |लेकिन ये सत्य है ,बीजिंग (चीन )में एक कम्पनी ने जब यह देखा कि उसके ज्यादाटार कर्मचारी काफी मोटे हो गए हैं और उन्हें तरह -तरह की बीमारियां हो रही हैं तो उसने एक अनोखी बोनस स्कीम निकाल दी |कम्पनी ने कहा कि जो कर्मचारी अपना वजन आधा किलो भी कम करेगा उसे १०० युआन (९३३ रूपये )का विशेष बोनस दिया जायेगा |बस फिर क्या था ,लग गई कर्मचारियों में वजन घटने की होड़ |इसका उन्हें दोहरा फायदा मिला |एक तो उन्हें अतिरिक्त बोनस मिला और दूसरी बात यह कि वे फिट हो गए |इसका लाभ कम्पनी को भी मिला क्यूंकि उन सभी की कार्य क्षमता बढ़ गई |