सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्कूल चौक एन एच 28 की घटना। स्थानीय लोगो ने कुछ देर के लिए किया सड़क जाम।
मामला सदर थाना क्षेत्र के दिघरा चौक का है जहाँ शहर की तरफ जा रहे एक बाइक सवार युवक को एक कंटेनर ट्रक से झटका लग गया। तेज गति से जा रहे कंटेनर के झटके को बाइक सवार संभाल नहीं सका और सड़क पर गिर गया। बिना हेलमेट रहने के वजह सर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। सदर थाना की पुलिस ने शव को पोस्र्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के कागजात मनियारी थाना के किनारु निवासी पंकज कुमार के नाम से है.जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा रही है।