नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुए हालिया विवाद और अखिल भारतीय विधा परिषद के विरोध में डीयू की स्टूडेंट’ गुरमेहर कौर’ ने सोशल मीडिया पर एक कैपेन चलाया है ,कौर शहीद मंदीप सिंह की बेटी है | बुधवार को डीयू के एक प्रोग्राम में JNU विवाद में प्रमुख नाम रहे ‘उमर खालिद और शहला रशीद ‘ को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया था | जिनका ABVP ने विरोध किया | प्रोग्राम से उपजे विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया |