फ़्रांस का राष्ट्रपति जिन्हें 24 साल बडी लड़की से इश्क़ हुआ
ब्रिजेट! ब्रिजेट! ब्रिजेट!’
वो महिला फ़्रांस के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मंच पर आती है और भीड़ ज़ोरदार आवाज़ से उनका इस्तक़बाल करती है.
वह उनकी पत्नी हैं. लेकिन सबसे ज़रूरी बात, यह एक सामान्य रिश्ता नहीं है.
ख़ुद मैक्रों ने ब्रिजेट से शादी के दिन कहा था, ‘बिल्कुल आम नहीं. यह जोड़ी बिल्कुल आम नहीं. मुझे यह विशेषण ख़ास पसंद नहीं है- लेकिन यह वह जोड़ी है जिसका वजूद है.
मैक्रों और उनकी पत्नी की उम्र में 24 साल का फ़र्क़ है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के बीच भी उम्र का इतना ही अंतर है. लेकिन मैक्रों के मामले में पत्नी की उम्र ज़्यादा है.
मैक्रों 39 के हैं और ब्रिजेट 64 साल की हैं. दोनों की मुलाक़ात तब हुई जब मैक्रों एक स्कूली छात्र थे और ब्रिजेट उन्हें नाटक सिखाती थीं.
सभी मानते हैं कि 15 साल के इमैनुएल बौद्धिक तौर पर जल्दी परिपक्व हो गए थे. वह उत्तरी फ़्रांस के एमयां शहर के निजी जेसुइट स्कूल में पढ़ते थे.
ब्रिजेट ने एक बार कहा था कि मैक्रों उस वक़्त भी एक किशोर की तरह बात या बर्ताव नहीं करते थे, बल्कि उनके व्यस्कों से भी बराबरी के रिश्ते थे.
उन्होंने कहा, ‘मैं इस लड़के की बुद्धि से प्रभावित हो गई.
ब्रिजेट उस वक़्त ब्रिजेट ट्रॉन्यो कहलाती थीं. चॉकलेटियर कंपनी की वारिस ब्रिजेट पेशे से ड्रामा टीचर थीं और उनकी शादी बैंकर आंद्रे ऑज़िए से हुई थी. उनसे उनके तीन बच्चे थे.
इमैनुएल के मां-पिता को यह अंदेशा तो हो गया कि उनके बेटे को प्यार हो गया है, लेकिन वह इस बारे में कनफ़्यूज़ हो गए कि वह किस पर लट्टू है.
लेखिका ऐनी फुल्दा के मुताबिक, उन्हें लगा कि इमैनुएल को स्कूल में अपने साथ पढ़ने वाली लॉरैंस ऑज़िए पर क्रश हुआ है. लेकिन सच्चाई यह थी कि उन्हें लॉरेंस की मां से इश्क़ हुआ था.
जब इमैनुएल के मां-बाप को इसका पता चला तो उन्होंने ब्रिजेट से कहा कि वह इमैनुएल के बालिग होने तक उनसे दूर रहें. ब्रिजेट ने जवाब दिया, ‘मैं कोई वायदा नहीं कर सकती.’
17 की उम्र में इमैनुएल ने ब्रिजेट से कह दिया कि वह उन्हीं से शादी करेंगे. एक दशक बाद 2007 में उन्होंने अपना वादा पूरा किया.
मैक्रों की मां का कहना है कि वह ब्रिजेट को बहू से ज़्यादा ‘एक दोस्त की तरह’ मानती हैं.
अब लॉरेंस अपने ‘दूसरे पिता’ की प्रखर समर्थक हो गई हैं. वह पेरिस में अपने पिता की आख़िरी चुनावी सभा में भी दिखी थीं.
लॉरेंस की 32 वर्षीय बहन टिफेन एक वकील हैं और उन्होंने भी मैक्रों के प्रचार के लिए काम किया. जब पेरिस में मैक्रों परिवार रविवार की मतगणना के नतीजों का जश्न मना रहा था, टिफेन का परिवार भी उनके साथ मंच पर मौजूद था.
ब्रिजेट के तीन बच्चे और सात नाती-पोते हैं.
जब मैक्रों अर्थव्यवस्था के मंत्री बने थे तो ब्रिजेट शिक्षिका की नौकरी छोड़कर उनके भरोसेमंद सलाहकार की भूमिका निभाने लगी थीं.
मैक्रों के राजनीति में महिलाओं पर विचार प्रभावित करने का श्रेय ब्रिजेट को ही दिया जाता है. मैक्रों ने वादा किया है कि जून में होने वाले संसदीय चुनावों में उनकी पार्टी ‘ला रिप्यूब्लिक आं मार्श’ (रिपब्लिक ऑन द मूव) आधी सीटों पर महिला उम्मीदवार खड़े करेगी.
Courtsey:BBC