जब ‘केबीसी’ के सेट पर फैंस का प्यार देख रों पड़े अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई सैलून से ‘केबीसी’ को होस्ट कर रहे है | वह शो को होस्ट तो करते ही है,लेकिन इसके साथ ही गेम खेल रहे लोगों की टेंशन कम करते है| उन लोगो के साथ हंसी -मजाक करते है ,जिनसे उनकी तो टेंशन कम होती है |साथ ही साथ लोगो का मनोरंजन होता है|
इस शो और अमिताभ बच्चन का रिश्ता काफी अलग है, काफी सालों बाद अमिताभ इस शो के साथ वापस आए है और एक बार फिर यह शो टीआरपी में सबसे आगे निकल गया|हालांकि, हाल में वह केबीसी के सेट पर रोते हुए नजर आए |
दरअसल , शो के निर्माताओं ने उनके जन्मदिन पर उन्हें एक सरप्राइज दिया| उन्होंने बच्चन जी की एक विडियो तैयार किये ,जिसे देख कर उनकी आंखे भर आई और वह रोने लगे और शो पर आए सभी लोगो ने उन्हें उनकी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं|