बैंक लूटकांड में गिरफ्तारी
गया पुलिस ने बैंक लूटकांड के अंतरराज्यीय दास गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5किलो 584ग्राम सोना,2लाख 26 हजार रुपये,263ग्राम चांदी,6 देशी कट्टा,34 जिंदा कारतूस,9मोबाइल बरामद किया है। बांका,नोखा,रफीगंज,कोलकाता,हावड़ा,दुर्गापुर,गिरिडीह,कोडरमा में हुई बैंक लूट में संलिप्त रहे है अपराधी।पिछले कई दिनों से गया पुलिस को विभिन्न बैंक लूट में शामिल इस गिरोह की तलाश थी और गया पुलिस लगातार इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाये हुए थी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही बड़ी मात्रा में लूटा हुआ समान भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिले सभी गहने 20 से 30 वर्ष पुराने मॉडल के है।