बिहार का आर्ट्स टापर गणेश हो गया गायब
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस बार बिहार इन्टरमीडिएट काउंसिल की परीक्षा में आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार लापता हो गए हैं |मीडिया वाले बेचैन हैं उनका इंटरव्यू लेने के लिए | सिर्फ इतना ही नहीं जिस स्कूल से उन्होंने इम्तिहान दिया है उस स्कूल की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी नहीं | इसी लिए गत वर्ष की तरह इस बार भी आर्ट्स के टॉपर को लेकर रहस्य गहरा गया है |गत वर्ष की टॉपर रूबी कुमारी को यही पता नहीं था कि उन्होंने किन – किन विषयों का इम्तिहान दिया है |उनकी कहानी बिहार के साथ -साथ पूरे देश में ” मशहूर ” हो गई थी |लगता है इस बार गणेश कुमार का नाम भी पूरा भारत जान जाएगा |गणेश ने जिस रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय ,चकहबीब (ताजपुर ) से पढ़ाई की और फार्म भरा वह साधन विहीन है | इस स्कूल में एक भी प्रशिक्षित टीचर नहीं है |इसके नाम पर कुछ अर्ध निर्मित कमरे हैं जिनमे दरवाजे -खिडकियां तक नहीं |फर्श तक नहीं बनी है |ऐसे किसी स्कूल से प्रदेश टॉपर का निकलना आसानी से गले के नीचे नहीं नहीं उतर रहा है |उसके ऊपर से टॉपर गणेश कुमार का लापता हो जाना और भी रहस्य पैदा कर रहा है |देखें इस बार पिटारे में से क्या निकलता है |