बाहुबली ट्रेलर
ट्रेलर
बाहुबली- द कंक्लूजन’ रिलीस होने में महज चंद दिन शेष हैं। इस मेगा मूवी के रिलीस से पहले शनिवार को इसके एक गीत ‘साहोरे बाहुबली’ का विडियो प्रोमो रिलीस किया गया। इसने रिलीस के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। बाहुबली-2 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का सीक्वल है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया प्रमुख रोल्स में हैं।
‘साहोरे बाहुबली’ गीत को दलेर मेंहदी ने गाया है। इसमें प्रभास पिता और पुत्र, दोनों रोल में हैं। 30 सेकंड लंबे इस विडियो प्रोमो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 28 अप्रैल को रिलीस होने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ का मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं।