बैंक लूटा गया
छपरा के नगर थाना के सलिमापुर स्थित बंधन बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और 528000 लूट कर फरार हो गए। अपराधी 6 की संख्या में थे और ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया अपराधियों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की थी और cctv का हार्ड डिस्क भी खोल लिया सूचना मिलते हैं नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस बंधन बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए |