पाइपलाइन से बीयर
पाइप लाइन से पानी , पाइप लाइन से पेट्रोल ,पाइप लाइन से गैस , ये सभी कुछ आपने सुना भी होगा और उससे जुड़े भी होंगे |लेकिन पाइप लाइन से बीयर |सुनने में कुछ नया और मजेदार सा लग रहा है |लेकिन ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यह भारत या बिहार से जुडी खबर नहीं है |पूरी दुनिया में बीयर के प्रेमी हैं ,लेकिन जर्मनी के लोगों का बीयर प्रेम बहुत ज्यादा ही मशहूर है |जर्मनी में औसतन हर नागरिक हर वर्ष सौ लीटर बीयर पी जाता है |उनके इस शौक को भुनाने के लिए बर्लिन में ग्यारह लाख डॉलर में एक अनोखी पाइप लाइन बिछाई जा रही है ,जिससे बर्लिन से सात किलो मीटर दूर होने वाले एक कार्यक्रम के लिए चार लाख लीटर बीयर लाई जाएगी |उत्तरी जर्मनी के वैकेन प्रान्त में दुनिया का सबसे बड़ा मेटल म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है |इसके आयोजकों ने अनुमान लगाया कि इस तीन दिन के फेस्टिवल में करीब ७५ हजार लोग आयेंगे और उनमे से औसतन हर व्यक्ति करीब छह लीटर बीयर पिएगा |बस उनके दिमाग में इस योजना ने जन्म ले लिया और उन्होंने पाइप लाइन से बीयर लाने की योजना बना डाली |इससे बीयर ठंढी भी बनी रहेगी और उसकी गुणवत्ता पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा |इससे भी बढ़कर यह कि , आयोजन स्थल के करीब बीयर के ट्रकों का जमावड़ा नहीं लगेगा |सचमुच यह बीयर के शौकीनों के लिए एक शानदार गिफ्ट ही होगा |