पौना में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत
आज मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के पावना ग्राम में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का उद्घाटन हुआ उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद माननीय गोपाल नारायण सिंह इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय बालमुकुंद जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।बालमुकुंद जी ने कहा कि ये एक ऐसा आयोजन है जिससे आम जनता का बड़ा ही सुंदर आध्यात्मिक विकाश होगा।गोपाल नारायण सिंह ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के संयोजक भारतीय व्यापार सेवा के पूर्व अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन जनमानस में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता और श्रद्धा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। हमारे देश में अध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण जरूरी है । जब तक हम अपने संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक राष्ट्रीय चेतना नहीं आ सकती है। मेरा ऐसा मानना है कि राष्ट्रीय चेतना के मूल में हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरूकता स्थित है । आज जिस तरह से संपूर्ण विश्व में सिमेटिक धर्मों के कारण हिंसा और दुर्भावना बढ़ रही है वैसी स्थिति में हिंदू धर्म ही ऐसा धर्म है जो विश्व शांति की स्थापना कर सकता है।
ज्ञान यज्ञ में भारी मात्रा में लोगों का जमावड़ा हुआ।