बिहार विधान परिषद् का 186वाँ सत्र दिनांक 28 जुलाई से प्रारम्भ होकर 03 अगस्त, 2017 तक चलेगा
बिहार विधान परिषद् का 186वाँ सत्र दिनांक 28 जुलाई से प्रारम्भ होकर 03 अगस्त, 2017 तक चलेगा।
इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग, पटना से प्राप्त सूचनानुसार प्रस्तावित औपबंधिक कार्यक्रम के मुताबिक, दिनांक 28 जुलाई को शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण, बिहार विधान मंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों के सदन पटल पर रखे जाने (यदि हो), वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन तथा शोक प्रकाश (यदि हो) होगा।
दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को शनिवार एवं रविवार रहने के कारण बैठकें नहीं होंगी।
दिनांक 31 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) लिए जाएँगे।
दिनांक 01 एवं 02 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे।
दिनांक 03 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक प्रस्तुत किए जाएँगे।