भारत के करोड़पति

tax icon
tax icon

सवा सौ करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश भारत में कितने लोग करोड़पति है क्या आप जानते है।
इनकम टैक्स रिटर्न के आंकड़े यह बताते हैं कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में महज 49 हजार लोग ही हैं ऐसे हैं जिनकी सालाना आय 1 करोड़ से ज्यादा है।

आंकड़ों की माने तो पता चलता है कि 49 हजार की संख्या में से 45 हजार लोग ऐसे हैं जिनकी आय 1 करोड़ से पांच करोड़ के बीच है। वहीं महज सात लोग ही ऐसे हैं जिनकी सालाना आय 500 करोड़ रुपए से अधिक है।

कितने है करोड़पति:

आईटीआर दाखिल करने वालों की इनकम संख्या
1 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक 45,027
5 करोड रुपए से 10 करोड़ रुपए तक 2,338
10 करोड़ रुपए से 25 करोड़ रुपए तक 829
25 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए तक 143
50 करोड़ रुपए से 100 करोड़ रुपए तक 56
100 करोड़ रुपऐ से 500 करोड़ रुपए तक 17
500 करोड़ रुपए से अधिक 7
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में इजाफा:

इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि बीते तीन साल के दौरान 76 लाख से अधिक नए लोगों ने इनकम टैक्सा रिटर्न दाखिल करनी शुरू की है। इसके साथ ही व्यक्तिगत तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 3.65करोड़ तक पहुंच गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी इनकम टैक्सई रिटर्न आंकड़ों के मुताबिक आकलन वर्ष 2012-13 में जहां 2.89 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया, वहीं 2013-14 में यह संख्या बढ़कर 3.35 करोड़ और 2014-15 में 3.65 करोड़ तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap