तेज हो गयी है जुबानी जंग।
लालू यादव के ऊपर बेनामी संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स के छापे के बाद से बिहार की राजनीति पूरी तरह गर्म हो गयी है। एक तरफ जहां सुबह सुशील मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर बेनामी संपत्ति को लेकर बाद आरोप लगाया और कहा कि वो पिछले 40 दिनों से लालू और उनके परिवार को लेकर बेनामी संपत्ति को लेकर तथ्य पेश कर रहे है वही राजद ने भी सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुशील मोदी के खिलाफ आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने एक स्टिंग वीडियो दिखाया।जिसमे आशियाना मलबरी नामक कंपनी ,सोहना गुड़गाव में है।वहा जब एक खरीदार जाता है तो उसे बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का है। आशियान होम्स प्राइवेट लिमिटेड,आशियाना लैंड क्राफ्ट प्रा ली,इन कंपनियों में सुशील मोदी के भाई तो है लेकिन सभी मे सुशील मोदी का शेयर है।ब्रांडिंग के लिए सुशील मोदी का नाम लिया जाता है।आशियाना इंफ्रा …इस कंपनी तरह के कई सेल कंपनियां जो सुशील मोदी से जुड़े है।ये कंपनियां शेयर होल्डिंग के साथ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। पिछले कई दिनों से बीजेपी और राजद दोनों एक दूसरे पे बेनामी संपत्ति को लेकर आरोप लगा रही है और वही नीतीश कुमार का इस मसले पे कल कुछ न बोलना और कहना कि पहले जांच हो जाये और आज इनकम टैक्स की करवाई हो जाना और साथ ही लालू प्रसाद् का ट्वीट आना कई सवाल खड़े कर रहा है।