बम फटने से 4 बच्चे घायल
पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र के बाग्मालू खाँ के उर्दू विध्यालय की छत पे देसी बम के फट जाने से 4 बच्चे घायल हो गए है। घायल बच्चो का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है। बता दे कि पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे इस विद्यालय की छत किसी शरारती तत्व द्वारा बम रखे जाने के बाद कुछ बच्चों ने उसे छुआ होगा जिसके कारण बम फट गया और वहां मौजूद 4 बच्चे घायल हो गए है। जिनका इलाज पटना एनएमसीएच में चल रहा है।हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन की कर रही है।