BPSC की परीक्षा के लिए मुस्तैद प्रशासन

BPSC परीक्षा के दिन बंद रहेंगे फोटो कॉपी के दुकान
बिहार कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक कांड के बाद अब प्रशासन 12 फरवरी को होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता है. 60वीं से 62वीं सम्मिलित सयुंक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. परीक्षा को लेकर पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
डीएम ने बताया कि पूरी के कड़ाई के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षकों पर भी नजर रहेगी. सादे लिबास में पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात रहेंगे. वहीं सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सअप पर भी खास नजर राखी जायेगी ताकि किसी तरह की कोई भ्रामक सूचना परीक्षार्थियों के बीच न फैले. अग्रवाल ने परीक्षार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे परीक्षा को लेकर किसी अफवाह पर ध्यान न दें. अपनी मेहनत से तैयारी कर परीक्षा दें. अगर कोई पैसे लेकर परीक्षा पास करने का लालच देता है तो उसकी बातों में न आयें.
परीक्षा केंद्र के आस-पास बंद रहेगी फोटोकॉपी की दुकान
पटना डीएम जिला प्रशासन को परीक्षा के दिन केंद्र के आस-पास के फोटो कॉपी की दुकानें बंद कराने का आदेश दिया है. बताते चलें, बीएसएससी समेत अन्य परीक्षाओं में देखा गया है कि फोटो कॉपी की दुकानों पर से भी पेपर लीक की खबर आती रही है. वहीं इन दुकानों के पास परीक्षा में सेटिंग कराने के नाम पर दलाल भी मंडराते रहते हैं. ऐसे में इन फोटो कॉपी की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
इन सामानों को परीक्षा केंद्र में ले जाने की रहेगी मनाही
संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर 12 से लेकर 2 बजे तक परीक्षा आक आयोजन होगा. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वाई-फाई गैजेट, मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, whitener eraser जैसे सामान ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. अगर फिर भी कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उसे परीक्षा देने से भी वंचित किया जा सकता है. यहं तक वीक्षक भी परीक्षा हॉल में अपना मोबाइल नहीं लेकर जायंगे. सिर्फ केन्द्राधीक्षकों के पास ही मोबाइल फ़ोन रहेगा. अगर फिर भी परीक्षा के दौरान किसी अन्य के पास मोबाइल फ़ोन पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.