ब्रेन कैंसर का इलाज जैतून के तेल से
नए शोध से पता चला है कि जैतून का तेल ब्रेन कैंसर से मुकाबले में मदद करता है |इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें जो तत्व पाये जाते हैं वो ट्यूमर को बनने से रोकने में सक्षम हैं |शोधकर्ताओं के अनुसार जैतून तेल के मूल तत्व ओलिक एसिड से कैंसर के रोकथाम में मदद मिल सकती है |यह एक ऐसे सेल मॉलिक्यूल को बढ़ा देता है जो कैंसर की वजह बनने वाले प्रोटीन के निर्माण को रोकता है |शोधकर्ताओं ने एम् आई आर -७ नमक सेल मॉलिक्यूल पर ओलिक एसिड के प्रभाव का विश्लेषण किया |यह मॉलिक्यूल मस्तिष्क में सक्रिय रहता है और इसे ट्यूमर के रोक-थाम में प्रभावी माना जाता है |