BSSC सचिव की पिटाई……
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम की आज लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बीच रास्ते में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जूते-चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। सुरक्षा बलों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचा लिया नहीं तो उत्तेजित छात्र आज उन्हें बुरी तरह पीटकर घायल कर देते।
दूसरे चरण की परीक्षा के भी प्रश्नपत्र आंसरशीट सहित कल वायरल हो गए थे और बाजार में खुलेआम बिके, जांच में भी ये बात सामने आई कि वायरल पेपर और परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न हू-ब-हू एक जैसे थे। उसके बाद छात्र परीक्षा कैंसिल करने की मांग कर रहे थे।
लेकिन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने बेबाकी से कहा कि कुछ भी हो परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि परीक्षा कैंसिल कर देना मामूली बात है क्या? आज छात्रों ने पेपर लीक होने के विरोध में जगह-जगह धरना दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं।