बी एस एस सी परीक्षा में 10लाख की बनियान का प्रयोग होता था

दस लाख की बनियान..आप भी चौक गए होंगे यह सुनकर लेकिन यह हकीकत है क्योंकि यह बनियान खास है।इस बनियान की खासियत है कि इसमें खास डिवाइस लगे है जो खास मौके के लिए तैयार की गई है।इस बनियान को बरामद करने के साथ ही पटना पुलिस ने गिरोह से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए गिरोह का नेटवर्क न सिर्फ बिहार बल्कि दिल्ली ,राजस्थान और हरियाणा तक फैला है।
 सबसे पहले आपको दिखाते है दस लाख के बनियान को।पटना के एसएसपी मनु महाराज के सामने पड़ी इन बनियानो को जरा गौर से देखिए।ये कोई साधारण बनियान नही है।इस बनियान में बहुत ही बारीकी से वायरिंग की गई।जो कंधे तक जाती है।यह वायरिंग कॉपर की होती हैं।जो छोटा सा मोबाइल है वो अंडर गारमेंट्स में डाल दिया जाता हैं।जबकि कान में एक छोटा सा मैग्नेट डाल दिया जाता है जैसे ही कॉल आता है वो वायर से मैग्नेट तक आवाज जाती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बीएसएससी पेपर लीक मामले में जांच के दौरान 7 मई को नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था।सामने आया था इस रैकेट में भी सरगना अमिताभ उर्फ गुरुजी हैं।गुरु जी से जुड़े लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही थी।इसी दौरान एएसपी राकेश दुबे को सूचना मिली कि गिरोह के लोग पटना में फिर एकत्र हुए है।जिसके बाद घेराबंदी कर पत्रकार नगर इलाके से सरगना गुरु का खास मनीष सहित गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन ,डिवाइस वाले दस बनियान के साथ ही क्लैट नीट और मेट परीक्षा के कई एडमिट कार्ड और कई स्टूडेंट्स के ओरिजनल डॉक्युमेंट्स मिले है।
गिरफ्तार मनीष ने भी बताया कि वो कैसे बनियान में डिवाइस को सेट करता है और कैसे वह काम करता है।मनीष ने बताया कि वह 2015 से इस रैकेट से जुड़ा है।और सैकड़ो स्टूडेंट्स को बैठा चुका है।प्रति कैंडिडेट वह दस से बीस लाख लेता है और यह बनियान उन्ही कैंडिडेट को देता है जो यह रकम देते है।
जांच में यह भी सामने आया है कि इस रैकेट के तार देश के दूसरे हिस्सों में भी फैले है।पकड़े गए लोगो मे दो स्कॉलर भी है जो दूसरे के बदले परीक्षा देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap