सी. पी.ठाकुर को सम्मान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पद्मश्री डॉ. सी.पी.ठाकुर को कालाजार के क्षेत्र में विश्वव्यापी शोध एवं अद्वितीय योगदान के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
स्पेन के टोलेडो शहर में आगामी 16 से 20 मई तक डब्ल्यू जेनेवा के तत्वावधान में वर्ल्डलिस-6 कांग्रेस आर्गनाईजिंग कमिटी की ओर से आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में श्री ठाकुर को इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
सी पी ठाकुर भी इस पुरस्कार को लेकर काफी खुश है…उनका मानना है कि कालाजार के क्षेत्र में अभी और भी काम बाकी है…क्योंकि बुखार वाली कालाजार जरूर देश से खत्म हो गया हो लेकिन देश मे आज भी स्किन वाली कालाजार की बीमारी मौजूद है जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।