लालू के घर छापे के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से बंद कमरे में सी बी आई ने पूछताछ की
सीबीआई ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। पटना में लालू-राबड़ी के घर की भी पिछले तीन घंटे से तलाशी ली जा रही है। सीबीआई ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और आईआरसीटीसी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।लालू प्रसाद के वकील ने आवास से बाहर निकलकर मीडिया को बताया कि छापेमारी और तलाशी में लालू जी का पूरा परिवार सहयोग कर रहा है । उन्होंने दावा किया कि अबतक सीबीआइ को ऐसा कोई दस्तावेज, नकदी आदि नहीं मिली है।
सूत्रों के अनुसारस सीबाीआइ अधिकारी लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बंद कमरे में पूछताछ की। साथ ही लालू आवास से कई कागजात भी जब्त किये गये हैं। राबड़ी देवी और तेजस्वी के बयान को सीबीआइ अधिकारियों ने सीलबंद लिफाफे में बद किया है। पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी को नजरबंद कर दिया गया था। केवल तेजप्रताप यादव ही अपने आवास में घूम रहे थे। लालू प्रसाद के वकील ने आवास से बाहर निकलकर मीडिया को बताया कि छापेमारी और तलाशी में लालू जी का पूरा परिवार कर रहा सहयोग। उन्होंने दावा किया कि अबतक सीबीआइ को ऐसा कोई दस्तावेज, नकदी आदि नहीं मिली है। आरोप है कि 2006 में, जब लालू रेलमंत्री थे, तब रांची और पुरी के टेंडर जारी करने में गड़बड़ी की गई। बता दें कि 1000 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में 16 मई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू से जुड़े 22 रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी।
छापे के पहले बरती गई पूरी सावधानी
- लालू यादव के आवास पर छापेमारी के लिए सीबीआई के 25-30 अधिकारी गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे। उन्होंने सभी से अपना परिचय जींस कारोबारी के रूप में दिया था। शुक्रवार सुबह अधिकारियों ने गाड़ियों का इंतजाम किया। ड्राइवर जब कार लेकर होटल पहुंचे तो उनसे कहा गया कि हाई कोर्ट चलना है। कारों का काफिला जैसे ही हाईकोर्ट के गेट पर पहुंचा अंदर बैठे ऑफिसर ने ड्राइवर से कहा कि लालू आवास ले चलो।
- सीबीआई के अधिकारी सुबह 6:00 बजे लालू आवास पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी।इस दौरान लालू यादव पटना में नहीं थे। वे कोर्ट में गवाही देने रांची गए हुए थे। अधिकारियों को घर में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी मिलीं।अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी। बेडरूम से लेकर बाथरूम तक, कोई ऐसा जगह नहीं था जहां सीबीआई की नजर न पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के लोगों को एक जगह बैठने को कहा गया।
- छापेमारी की खबर सुन बड़ी संख्या में नेता और समर्थक लालू के घर के बाहर जुट गए थे। शुरू में एक दो लोगों को अंदर जाने दिया गया, लेकिन बाद में इंट्री रोक दी गई। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें गेट से बाहर ही रोक दिया गया।