मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करने का फैसला भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व लेगा:मांझी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करने का फैसला भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व लेगा , ऐसा पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है । उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी को इस मुद्दे पर बयान नहीं देना चाहिए |
बुधवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को इतिहास याद रखने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए भी यूपीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था। बैठक में आगामी 15 जुलाई को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, पूर्व विधायक राहुल कुमार, प्रवक्ता विजय यादव, अनामिका पासवान आदि मौजूद थे।
मांझी ने कहा कि अधिवेशन में पार्टी अपनी भविष्य की रणनीति पर विशेष चर्चा करेगी। रालोसपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि मांगों को लेकर बुधवार को रालोसपा (उपेंद्र गुट) के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री दशई चौधरी, प्रवक्ता जेपी वर्मा, कंचन चौधरी, अभयानंद सुमन, भोला शर्मा आदि शामिल थे। इन नेताओं ने कहा कि मांगों को पूरा होने तक पार्टी अपना ‘आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओ आंदोलन जारी रखेगी। कहा कि मांगों के समर्थन में सभी जिला मुख्यालयों में आक्रोश मार्च निकाला गया।