वन्दे मातरम गाने के सवाल पर दो शिक्षकों में भिडंत
वन्दे मातरम गाने के सवाल पर दो शिक्षकों में भिडंत हो गई मो . मोख्तार ने सरेआम वन्दे मातरम गाने से बच्चों को मना किया और गाने वाले शिक्षक शिक्षक से भीड़ गए |
वीरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय फुलकारी में शनिवार को प्रार्थना के दौरान वंदे मातरम बोलने को लेकर दो शिक्षकों में जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना गहरा गया कि हालात संभालने के लिए उच्चाधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
एक शिक्षक जहां बच्चों को वंदे मातरम बोलने को कह रहे थे, तो वहीं दूसरे शिक्षक ने माइक से मु|स्लिम छात्रों को वंदे मातरम नहीं बोलने का एलान कर दिया। इसी पर वंदे मातरम के पक्षकार शिक्षक ने मुस्लिम छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सत्र छोड़ कर वर्ग में जाने का आदेश दे दिया।
बीडीओ ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बीईओ को दिया। बीडीओ ने बताया कि एचएम मिथिलेश कुमार, वंदे मातरम बोलने का आदेश देने वाले शिक्षक विकेश कुमार और इसका विरोध करने वाले शिक्षक मो. मोख्तार से घटना की पूरी जानकारी ली गई है।
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना पर शिक्षक दो गुट में बंट गए। दोनों गुट पक्ष और विपक्ष के शिक्षक को समर्थन करने लगे, इस दौरान दोनों शिक्षकों के दौरान हाथापाई भी होने की जानकारी मिली है।