कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा- हमें नीतिश की जरूरत नहीं
बिहार में महागठबंधन की चिक चिक थमने का नाम नहीं ले रही है. जदयू और कांग्रेस के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि जदयू को आरजेडी और कांग्रेस की जरुरत है. हमें नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है. यह नीतीश कुमार को तय करना है वह बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं या नहीं.उधर, कांग्रेस नेता के इस बयान पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि जितनी चादर हो उतनी पांव पसारनी चाहिए. सब लोग रघुवंश और भाई वीरेंद्र बनने की कोशिश न करें.
इसके अलावा नीतीश को लगातार मिल रहे ऑफर पर अजय आलोक ने कहा कि हम कोई कबूतर नहीं हैं जो दाना डाला और हम फंस जाएंगे. नीतीश कुमार को हर कोई अपने साथ लाना चाहता है. हमे किसके साथ रहना है यह हम तय करेंगे.
कांग्रेस और जदयू के बीच चल रहे बयानबाजी पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. लालू प्रसाद विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हिए हैं. सभी विपक्षी दल मिलकर 2019 में एनडीए को हराएंगे.