सुसाशन राज़ में अपराधी बेख़ौफ़
जहानाबाद स्टेशन रोड में प्रचीन देवी मंदिर उंटा के समीप बीतीरात रेडिमेड दुकान पर हथियारबंद अपराधियो ने रंगदारी की मांग पूरी नही होने पर कई गोलीया दागीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। बीच सड़क पर रिवाल्वर लहराये,तीन गोलिया दागी और दहशत फैलाने के बाद आसानी से भाग निकले । इस दौरान हमलावरो ने रेडीमेड दुकान के बगल मे ही संचालित एक फर्नीचर व्यापारी को घसीट घसीट कर पीटा जिससे वह जख्मी हो गया । गोली बारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । नीतीश कुमार लगातार सुसाशन की बात करते रहते है लेकिन सुसाशन के राज में अपराधियों का खौफ और हौसला इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कभी अपराधी बैंक लूट को अंजाम दे रहे है कही गोली और पिस्तौल के दम पर लोगो से रकम लूट रहे है तो कहीं बेखौफ लोगो की हत्या कर घटना को अंजाम दे रहे है।