पानी के लिए हाहाकार


जमशेदपुर के आदित्यपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय महिलाओं ने बड़ी संख्या में रेलवे ट्रेक जाम कर घंटो बवाल काटा और पानी के लिए तोड़ फोड़ किया।

पानी की समस्या को लेकर आदिपुर रेलवे स्टेशन के समीप आदिपुर रेलवे कॉलोनी और आसपास के लोगों ने हावड़ा मुंबई मेन लाइन को जामकर जोरदार प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से अविलंब पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग की है आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से आदित्यपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी नहीं है जिसके कारण लोग में काफी आक्रोशित है उधर सबसे ज्यादा समस्या रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को है हालांकि महिलाएं आज उग्र हो गई और बर्तन लेकर रेलवे ट्रैक पर आ धमकी और जमकर प्रदर्शन किया इतना ही नहीं आक्रोशित महिलाओं ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेन पर भी हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की उधर रेलवे अधिकारी इन प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उग्र प्रदर्शन में शामिल महिलाएं किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है उनकी एक ही डिमांड है कि पानी की सप्लाई शुरू करें यह लोग अपना प्रदर्शन रोक देंगे फिलहाल हावड़ा मुंबई और हावड़ा दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम है और दर्जनों गाड़ियां टाटानगर रेलवे स्टेशन खड़कपुर चक्रधरपुर और चांडिल में फंसी है….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap