होटल में लाश
कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल अशोक बिहारी के कमरा नंबर 19 में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । सुबह पुलिस को होटल अशोक बिहारी के कमरा नम्बर 19 में से संदिग्ध अवस्था मे शव बरामद हुआ। फ़्रेजर रोड स्थित गरुद्वारा गली में है होटल अशोक बिहारी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम पहुची गयी होटल में।
मृतक की पहचान राजन कुमार के तौर पे हुई है जिसकी उम्र 40 के आसपास बताई जा रही है।राजन ईस्ट पटेल नगर कारहने वाला है । लोगो की माने तो पिछले कुछ दिनों राजन का अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव चल रहा था।पुलिस ने शव को लिया है अपने कब्जे में पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
