एक और दरोगा हुए टल्ली
जिले के एक और दारोगा साहेब फिर शराब के नशे मे चूर होके गिरफ्तार कर लिए गए। ये है मुजफ्फरपुर के करजा थाना में कार्यरत दारोगा विश्वजीत तिवारी जिन्हें शराब के नशे में चूर होने के कारण गिरफ्तार किया गया है ।एक वैवाहिक कार्यक्रम में थाने के बगल में कर रहे थे हंगामा । जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।एसएसपी विवेक कुमार ने दरोगा साहेब को सस्पेंड कर दिया और मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।कुछ दिनों पुर्व काजीमहमदपुर के दारोगा साहेब शराब के नशे मे हुए थे गिरफ्तार। ये एक सप्ताह मे दूसरी गिरफ्तारी की गई है। एक ओर जहां नीतीश सरकार शराब बंदी के लिए सख्त नज़र आती जा रही है वहीं जिनको नीतीश कुमार ने जिम्मा दिया है शराब को रोकने के लिये वही पुलिस शराब पी के नीतीश कुमार के आदेशों की खुलेआम धज़्ज़िया उड़ा रहे है।