एकता कपूर अभी शादी नहीं करेंगी क्योंकि ….
एकता कपूर की शादी की उम्र निकलती जा रही है पर वो है कि शादी के लिए तैयार ही नहीं हो रही है . सलमान के साथ अब एकता कपूर की शादी भी राष्ट्रिय चिंता का विषय बन चुका है .
42 साल की हो चुकीं एकता कपूर ने अब तक शादी क्यों नहीं की? इस बात का जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। दरअसल, उस वक्त एकता से पूछा गया था कि उनके भाई तुषार और बेस्ट फ्रेंड कारण जौहर , पापा (सेरोगेसी से) बन चुके हैं। क्या उनकी पेरेंट बनने की इच्छा नहीं होती? तब एकता ने कहा था, “मेरे पेरेंट्स भी यही चाहते हैं। लेकिन पता नहीं कब ऐसा हो पाएगा। मैं अभी बहुत बिजी हूं।”
एकता ने इंटरव्यू में आगे कहा था, “मैं उन महिलाओं का सम्मान करती हूं, जो काम के साथ-साथ घर को भी मैनेज करती हैं।मुझे बच्चे की प्लानिंग से पहले जिंदगी की प्लानिंग की जरूरत है।”
शादी के प्लान पर एकता ने यह कहा था
– बकौल एकता, “मेरे सभी फ्रेंड्स, जिन्होंने शादी कर ली थी, अब अनमैरिड हैं। हाल ही में मैंने कई तलाक देखे हैं। मुझे लगता है कि मुझमें ज्यादा पेशेंट है, जो अब तक इसका इंतजार कर रही हूं।”
– “मैं एक बात जानती हूं कि मुझे बच्चा चाहिए, लेकिन शादी नहीं। मुझे नहीं पता क्यों? मेरे पास खुद के लिए समय नहीं है। अगर मुझे कुछ घंटों का समय मिलेगा तो मैं स्पा जाना पसंद करूंगी।”
– बता दें कि एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं। प्रेजेंट में ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘चंद्रकांता’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई शोज टीवी पर आ रहे हैं।
– “मैं एक बात जानती हूं कि मुझे बच्चा चाहिए, लेकिन शादी नहीं। मुझे नहीं पता क्यों? मेरे पास खुद के लिए समय नहीं है। अगर मुझे कुछ घंटों का समय मिलेगा तो मैं स्पा जाना पसंद करूंगी।”
– बता दें कि एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं। प्रेजेंट में ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘चंद्रकांता’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई शोज टीवी पर आ रहे हैं।