पिता लापता? गाँववालो ने कराई शादी

बिहार के मोतिहारी ज़िले के गांव में शादी में
पिता लापता होने के कारण गांववालों ने ही एक होकर बेटी की डोली विदा कर दी।
मामला बिहार के  मोतिहारी के बनकटवा प्रखंड के गोला-पकड़िया गांव में  बारातियों का जो स्वागत हुआ वह अनूठा था। छौड़ादानो प्रखंड के कुदरकट गांव से नागा सिंह के घर बारात आई थी। नागा की बड़ी बेटी ललिता की शादी थी। लेकिन, गरीब पिता बारातियों के स्वागत को लेकर चिंतित था। यह सोच पिता घर छोड़ कहीं चला गया। शादी की खुशी पलभर में सन्नाटे में बदल गई।
इधर, दिन ढल रहा था। घरवालों को बारात के स्वागत की चिंता सता रही थी। शादी की तैयारी होता देख ग्रामीणों को अटपटा लगा। इस बीच गांव के वरिष्ठ चंद्रभान मिश्र ने जानकारी ली तो उन्हें हकीकत का पता चला। उन्होंने गांव के मुखिया पति रजनीश मिश्रा, दिनकर कुमार, सरोज कुमार, नन्हक कुमार, आस मोहम्मद अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। फिर क्या था। सभी ग्रामीण एकजुट हो गए। बारात के स्वागत से लेकर शादी के लिए जरूरी सामान की तैयारी में जुट गए। किसी ने मिठाई मंगवाई तो किसी ने हलवाई बुलाया। कोई किराना सामान की व्यवस्था में जुट गया। तीन-चार घंटे में 100 बारातियों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था कर ली गई। गांव के सभी लोगों ने एक साथ बारातियों का स्वागत किया। रविवार की सुबह विदाई के समय गांव वालों ने लड़की को पिता की कमी नहीं खलने दी। नम आंखों से उसे विदा किया। हरेक ग्रामीण ने अपनी जरूरत के हिसाब से बेटी की विदाई की रस्म के लिए कोई कसर नहीं रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap