कोई जेल से निकलकर भी कहता है “जय हिन्द” और कोई 10 साल VP रहकर भी कहता है “देश असुरक्षित है” : श्वेता सिंह
कर्नल पुरोहित 2008 को जेल में बंद किये गए थे
उनके ऊपर सरकार, सिस्टम, ATS ने ऐसे ऐसे अत्याचार किये जिसका वर्णन भी मुश्किल है
2017 में आख़िरकार वो जेल से रिहा हुए
कर्नल पुरोहित के बारे में आपको बता दें की उनके ऊपर जो आरोप लगे थे वो साबित भी हो जाते तो उनको 7 सालों की ही अधिकतम सजा मिलती, पर वो बिना आरोप साबित हुए, बिना किसी चार्ज शीट के जेल में 9 साल तक र
कल कर्नल पुरोहित की रिहाई के बाद पत्रकार श्वेता सिंह ने एक बड़ा ही मार्मिक बयान दिया है
श्वेता सिंह ने कहा की
एक कर्नल पुरोहित है जो बिना सबूत जेल में 9 साल बंद रखे गए, जेल से बाहर आते ही उन्होने कहा “जय हिन्द”
वहीँ एक हामिद अंसारी है, जो 10 साल तक उपराष्ट्रपति की गद्दी पर रहे
विदेश यात्राएं की, सारे सुख लिए पर 10 साल बाद वो कहते है की भारत असुरक्षित है, असहिष्णु है
आपको बता दें की कल जेल से रिहाई के बाद कर्नल पुरोहित के सबसे पहले 2 शब्द यही थे “जय हिन्द”
वहीँ पिछले दिनों 10 साल तक उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने वाले हामिद अंसारी ने रिटायर होते होते कहा था की भारत सुरक्षित देश नहीं है.
courtesy:dainik bharat