अंततः हो ही गया तलाक

अंततः अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा में तलाक हो ही गया |१९ साल तक दोनों का साथ रहा और अब इनकी राहें जुदा हैं |अरबाज़ फिल्म निर्देशक और कलाकार हैं और मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान के पुत्र हैं |उनके बड़े भाई और हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार सलमान ने बहुत कोशिश की कि ये दोनों अलग न हों लेकिन उनकी कोशिश भी बेकार ही गई |मलाइका एक मशहूर मॉडल ,वी जे , डांसर और अदाकार होने के साथ साथ स्वयं भी एक जानी -मानी हस्ती हैं |अरबाज़ फिलहाल ४९ वर्ष के हैं जबकि मलाइका ४३ की |१९९८ में इन दोनों ने शादी की थी |अक्टूबर २०१६ में इन दोनों के बीच तनातनी शुरू हुई और इन्होने तलाक की अर्जी दे दी |हांलाकि तलाक दोनों की आपसी रजामंदी से हुआ |कोर्ट ने बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को दी है लेकिन अरबाज जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं |वैसे अभी दो दिन पहले ही पॉप स्टार जस्टिन बीबर के कंसर्ट में दोनो को साथ देखा गया था |उनका बीटा अर्हन भी साथ था |हांलाकि पिछले दो साल से दोनों अलग रह रहे थे लेकिन कई बार इन दोनों को साथ – साथ भी देखा गया |कुछ माह पूर्व बेटे अर्हन के जन्मदिन समारोह में भी दोनों साथ थे |इस समारोह में पूरा खान परिवार शामिल था ,सिर्फ सलमान नहीं आये थे |मित्रों और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सलमान ने इस रिश्ते को बचने की काफी कोशिश की और परिवार भी नहीं चाहता था कि ये दोनों अलग हों |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap