पटना के जी वी माल में भयंकर आग
आज सुबह पटना के बोरिंग रोड पे जीवी मॉल में आग लगने से हर तरफ अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि लगभग पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से मॉल का हर फ्लोर लगभग पूरी तरह आग के हवाले हो गया। मॉल में कई शोरूम डिस्कोथेक और एक राष्ट्रीय चैनल का ऑफिस भी है।जिसमे की आग पूरी तरह फैल गयी। आग पे काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियों को बुलाया गया। फिर भी आग पे काबू पाने के लिए दमकल कर्मीयों को बेहद मशक्कत करनी पड़ी। मॉल के ठीक सटे पेट्रोल पंप भी है जिसकी पीछे की दीवार भी जल गई लेकिन किसी तरह आग पे काबू पाया गया वरना अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुच जाती तो बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावना थी। दमकल कर्मियों स्थानीय नागरिक और पटना पुलिस की मदद से आग पे काबू पाने की की पूरी कोशिश की गयी। लेकिन आग इतनी ज्यादा थी की पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आग और उसका धुआं इतना ज्यादा है कि किसी के लिए भी ये बता पाना मुश्किल होगा कि कितना नुकसान हुआ होगा। हालांकि आग को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि नुकसान बहुत हुआ है।