पौना के भागवत कथा में आज कृष्ण के जन्म के बाद की झांकी निकाली गई
आज मधुबनी के प्रोग्राम में चल रहे भागवत कथा आयोजन में कृष्ण के जन्म के बाद के लीलाओं पर केंद्रित झांकियों का प्रदर्शन हुआ। झांकी में पूतना वध , राक्षसों का वध, कृष्ण की रासलीला आदि का बड़ा ही सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया था झांकी को देखकर श्रद्धालु गण भाव विभोर हो रहे थे। आज भी अन्य दिनों की भांति गणमान्य लोगों का आना जारी रहा आज आने वाले प्रमुख सामान्य लोगों में थे सोनपुर के पूर्व नगर परिषद श्री विनोद सम्राट, धर्म जागरण समन्वय प्रांत संयोजक श्री अवधेश कुमार , निधि प्रमुख श्री शिव कुमार जी आदि।
आगंतुकों ने अपने संबोधन में आध्यात्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और श्रद्धालुओं के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के अध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए श्री आशुतोष मिश्रा जी हार्दिक धन्यवाद के पात्र हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है ।